शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। प्रदेश सरकार द्वारा हटाये गए 42 हज़ार होमगार्डों जवानों की बहाली को लेकर जिला प्रमुख नरेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में दर्जनों शिवसेना पदाधिकारी व सैकड़ों शिवसैनिक शिवसेना कार्यालय पर एकत्रित हुवे जहां से जुलूस के रूप में नारेबाज़ी करते हुवे SSP कार्यालय पहुंचे जहाँ उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, व पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह सम्बन्धित एक ज्ञापन SP सिटी महोदय को सौंपा।
उसके पश्च्यात सभी धरना स्थल पर नारेबाजी करते हुवे पहुंचे जहाँ होमगार्ड जवानों द्वारा चलाये जा रहे धरने को पूरा समर्थन दिया औऱ कहा कि आपको जल्द ही वापस नही लिया गया तो प०उ०प्र०प्रमुख ललितमोहन शर्मा के निर्देशन में पश्चमी के 6 मण्डल और 28 जिलों में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
इस मौके पर प०उ०प्र०सदस्यता प्रभारी मनोज सैनी, सहारनपुर मण्डल प्रमुख मुकेश त्यागी, शिवसेना नेता शरद कपूर, जिला उप प्रमुख अनुज चौधरी, नगर प्रमुख देवेन्द्र चौहान, संजीव वर्मा, राजेश कश्यप, युवा जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, वैभव यादव, लोकेश सैनी, रविन्द्र कलसानिया, चमनलाल कुक्की, प्रदीप जैन, राजन वर्मा, जोनि पण्डित, भुवन मिश्रा, आशीष मिश्रा, दिग्विजय पँवार, हिमांशु चौधरी, वीरू गुर्जर, सतीश तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।