शि.वा.ब्यूरो, बुढाना। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत डीएवी पी जी कॉलेज में सड़क दुर्घटना कैसे कम करें, आओ हम सब प्रयत्न करें विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि एसडीएम दीपक कुमार ओर कोतवाली प्रभारी कुशल पाल द्वारा उपस्थित छात्र व छात्राओं को यातायात के नियमों के विषय मे जानकारी दी गई।
सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन डॉ राजीव कुमार प्रभारी सहारनपुर मण्डल इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी व सदस्य राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद द्वारा किया गया। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया, जिसमें सफल छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। डॉ प्रदीप कुमार प्राचार्य द्वारा भी छात्र छात्राओं से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय की समन्वयक डॉ संगीता चौधरी व INO के सदस्य शिवराज सिंह का सहयोग रहा।