एसपी ट्रैफिक का खौफ, चालान से घबराया पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ, रेल का चक्का जाम करने की धमकी


शि.वा.ब्यूरो, गोरखपुर। पुलिस अधीक्षक यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा आज 2 अक्टूबर होने के बावजूद शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अपनी पूरी टीम के साथ सुबह से ही शहर का भर्मण करते दिखे आज गोरखपुर रेलवे स्टेशन रोड पर तमाम दो पहिया चार पहिया वाहन के स्वामी अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा कर के चले गए थे, एसपी टॉफिक उधर से जब गुज़रे तो देखा की तमाम वाहन सड़को पर बेतरतीब तरह से खड़े है और जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।


पुलिस अधीक्षक यातायात ने जितने भी वाहन यातायात नियमों के विरूद्ध सड़क पर खड़े थे, सभी पर कार्यवाही करना शुरू किए इस बीच पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के कुछ पदाधिकारियों के वाहन भी सड़क पर खड़े थे जब उनको सूचना मिली कि उनके भी वाहन पर एसपी ट्रैफिक कार्यवाही कर रहे है, तो सभी पदाधिकारी वहाँ पहुच गए और अपनी गलती मानने के बजाए एसपी ट्रैफिक से ही भीड़ गए और धमकी तक देने लगे कि अगर आप ने इस वक्त कार्यवाही नही बन्द किया तो हम सभी यूनियन के लोग ट्रेन रोक कर चक्का जाम करेगे।


पुलिस अधीक्षक यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा अपना काम करते गए और जिसने भी वाहन चालकों ने यातायात नियमों का उलंघन किया था, सभी पर कार्यवाही किया इस बड़े अभियान ने टीआई एए अंसारी, टीआई सुनील सिन्हाल, टीआई जेपी यादव समेत तमाम यातायात पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post