अग्रवाल लेडिज के तत्वाधान में पहली बार सावन का सिंधारा कार्यक्रम आयोजित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। अग्रवाल समाज की महिलाओं द्वारा अग्रवाल लेडिज नामक बैनर के तले पहली बार सावन का सिंधारा हेस्टी टेस्टी रेस्टोरेंट मे आयोजित किया गया, जिसमें महिलाओं, युवतियों एवं बच्चों ने हिस्सा लिया। सावन का सिंधारा कार्यक्रम में महिलाओं ने रैंप वाक प्रतियोगिता आयोजित की, जिसमें अपनी कला का प्रदर्शन किया। युवतियों ने नृत्य संगीत के साथ आनंद उठाया। बच्चों के अलग अलग खेल आयोजित किया गया। सभी विजेताओं को पुरस्कार एवं उपहार वितरित किया गया। स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ ठंडे पेय का इंतजाम किया‌।
सभागार को बिजली एवं फुलों से सजाया गया। दो बुजुर्ग माताओं मे श्रीमती आंनदी देवी कनोई एवं दरिया देवी सरावगी को वरिष्ठता के आधार पर विशेष स्थान दिया गया। वरिष्ठ सदस्य आशा देवी जिंदल ने कहा कि यह अग्रवाल महिला समिति बनाने के लिए पहला प्रयास है। उन्होंने कहा कि सभी महिलाओं को एक साथ लाकर अब सामाजिक धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post