शि.वा.ब्यूरो, नई दिल्ली। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए देश भर में फैले केन्द्रीय विद्यालयों के विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने एक साथ मिलकर 2 अक्टूबर 2019 को 'प्लाॅगिंग' में भाग लिया। केन्द्रीय विद्यालय संगठन (मुख्यालय) द्वारा 25 संभागों में बंटे देश भर के समस्त केन्द्रीय विद्यालयों से एकत्रित किये गये डाटा के अनुसार के.वि. के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों द्वारा प्लाॅगिंग में भाग लेकर एक ही दिन में 48 मेट्रिक टन कचरा एकत्रित कर दिया। आज की तारीख में कुल 1225 केन्द्रीय विद्यालय कार्यरत हैं।
475395 के.वि. विद्यार्थी, 49118 के.वि. के शिक्षक और 113856 अभिभावकों ने दो किलोमीटर प्लाॅगिंग करते हुए विद्यालय के आसपास का कचरा उठाया। विद्यार्थियों द्वारा एकत्रित किये गये कचरे का डाटा मुख्यालय में आॅनलाइन गूगल फाॅर्म से संकलित किया गया। 'प्लाॅगिंग' एक अनोखी अवधारणा है जिसमें 'जाॅगिंग करते हुए कचरा उठाना' शामिल होता है। यह केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा किसी भी एक स्कूल चेन द्वारा अब तक का सबसे बड़ा प्लाॅगिंग आयोजन करने का प्रयास था।
आयुक्त, के.वि.सं. श्री संतोष कुमार मल्ल ने स्वयं केन्द्रीय विद्यालय गोल मार्केट के बच्चों के साथ प्लाॅगिंग में भाग लिया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा आयोजित प्रातः कालीन प्रार्थना एवं सर्व धर्म प्रार्थना में भी भाग लिया। उन्होंने बच्चों के साथ प्लाॅगिंग में भाग लेने आए सभी अभिभावकों को बधाई दी। केन्द्रीय विद्यालय संगठन के अन्य शीर्ष अधिकारियों ने भी दिल्ली के विभिन्न केन्द्रीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के साथ प्लाॅगिंग की और उनका उत्साहवर्धन किया।