छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र वितरण दिवस समारोह एवं नशा मुक्ति संगोष्ठी आयोजित, 3500 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्रों का किया गया वितरण


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज गांधी जयन्ती के अवसर पर जिला पंचायत सभागार में समाज कल्याण विभाग की ओर से छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र वितरित किये। उन्होने कहा कि शासन द्वारा कक्षा-9-10, कक्षा 11-12 तथा उच्च शिक्षण संस्थाओं के शैक्षिक सत्र 2019-20 के समस्त जाति वर्ग के रिनीवल के जनपद के स्कूलों में 3500 छात्र-छात्राओं को 1 करोड 4 लाख 83 हजार 463 रूपयें छात्रा-छात्राओं के बैंक खातें में पीएफएमएस प्रणाली द्वारा हस्तान्तरित की गयी है।



जिलाधिकारी ने बताया कि कक्षा 9-10 के अनुसूचित जनजाति के 634 छात्र-छात्राओं, सामान्य जाति के 187, ओबीसी के 854, एवं अल्पसंख्यक 502 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। इसी प्रकार कक्षा 11-12 के अनुसूचित जनजाति के 353 छात्र-छात्राओं, सामान्य जाति के 150, ओबीसी के 330, एवं अल्पसंख्यक 403 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। उन्होने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति के 26  छात्र-छात्राओं, सामान्य जाति के 22, ओबीसी के 23, एवं अल्पसंख्यक 16 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। इस प्रकार जनपद में कुल 3500 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।  
आज गांधी जयन्ती, (02 अक्टूबर) को जिला पंचायत सभागार में छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र वितरण दिवस समारोह एवं नशा मुक्ति संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।



इस अवसर पर उ0प्र0 अल्प संख्यक आयोग के सदस्य सरदार सुखदर्शन सिंह बेदी, उ0प्र0 सदस्य पिछडा वर्ग आयोग के सदस्य जगदीश पांचाल एवं मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post