मारवाड़ी समाज का अध्यक्ष चुने जाने पर धनराज सुराना का अभिनंदन किया

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। मारवाड़ी समाज का अध्यक्ष चुने जाने के पश्चात युवा समाजसेवी धनराज सुराना को उनके प्रशंसकों ने उन्हें बधाई देते हुए उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर   धनराज सुराना ने कहा कि दिव्यांग लोगों के लिए विशाल शिविर आयोजित करने, बावासीर का शिविर लगाने के सहित मृत देह के संरक्षण के लिए मोर्ग बोक्स स्थापित किया जायेगा। उन्होंने समाज के बुद्धिजीवियांे से अनुरोध किया कि वे अपने सुझाव भेजें। 

धनराज सुराना ने कहा कि जल्द ही कार्यकारिणी गठित की जायेगी, जिसमें मारवाड़ी समाज के हर वर्ग के लोगों को प्रतिनिधित्व दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि हालांकि मैं दो दशकों से अधिक समय से जनसेवा मे हूँ और बुजुर्गों एवं सभी लोगों के साथ साथ सलाह मश्वरा करने एवं मार्गदर्शन से ही हर काम पारदर्शिता के साथ करने में विश्वास रखता हूं। उन्होंने कहा कि युवाओं और अनुभवी लोगों के साथ टीमों का गठन किया जायेगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post