दुकान में आग लगने से सामान जलकर राख

गौरव सिंघल, सहारनपुर। सर्राफा बाजार स्थित मिर्च की दुकान में बीती रात आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। व्यापारी नरेंद्र गर्ग ने बताया कि बीती देर रात बाजार के चौकीदार ने उनकी दुकान से धुंआ उठने की सूचना दी। जिसके बाद वह परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा दुकान में आग लगी है। आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग लगने की वजह शार्ट-सर्किट सामने आई है। पीडित व्यापारी नरेंद्र गर्ग ने बताया कि आग से बिजली के उपकरण, एसी, टीवी, फ्रिज व अन्य सामान जलकर राख हो गया है। मौके पर काफी व्यापारी इकट्ठा थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post