गौरव सिंघल, गागलहेड़ी। मोंटफोर्ट स्कूल गागलहेडी में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में परंपरागत दही मटकी फोड़ कार्यक्रम बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न झांकियों का सुंदर प्रस्तुतिकरण किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से कृष्ण जन्म की लीलाओं को जीवंत किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दही मटकी फोड़ प्रतियोगिता रही। जिसमें विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने टीम बनाकर भाग लिया। विद्यार्थियों ने एकजुट होकर मानवीय पिरामिड बनाते हुए ऊँचाई पर लटकी मटकी को फोड़ने का प्रयास किया।
अक्षित, राजहंस, अभिजीत, आदित्य, रुद्र, आयुष, पीयूष, आरव त्यागी, यश यादव, यश कुमार, निशांत, नजूल व वंश टीम ने 30 फीट ऊंची दही मटकी फोड़ी। जब मटकी फूटी तो दही और रंग-बिरंगे फूलों की वर्षा से पूरा परिसर हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जयकारों से गूंज उठा। प्ले ग्रुप के विद्यार्थी लावाश, पीहू, राजश्री, अर्नव, विधान, हार्दिक, सूर्या, अक्षु, गार्गी, गौरी, जिया, विराट आदि ने श्री कृष्ण जी व राधा जी की पोशाक पहनकर राधा- कृष्ण का रोल प्ले कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया
विद्यालय के प्रबंधक पंकज गर्ग ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेने और एकता, साहस तथा सहयोग के महत्व को अपनाने का संदेश दिया। स्कूल के सचिव हर्षित गर्ग ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें श्री कृष्ण भगवान से सीख लेते हुए अपने कर्म अच्छे करने चाहिए उसे सदैव अच्छे कार्य करने का प्रयास करना चाहिए। स्कूल की कोऑर्डिनेटर पारुल सचदेवा ने शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को बधाई दी। विद्यार्थियों ने नंद में आनंद भयो जय कन्हैया लाल की एवं गोविंदा आला रे आदि गानों पर नृत्य किया व जोरदार नारे लगाकर कार्यक्रम को भक्ति, आनंद और उल्लास से भर दिया। कार्यक्रम का संचालन रोहन यादव ने किया। इस अवसर पर सुनीता, प्रिया यादव, छवि, श्रेया गुप्ता, मेघा, विभा, आशा, शोभित, समद, महेश आदि उपस्थित रहे।