सडक हादसे में बाइक सवार दंपति और उनका बेटा घायल

गौरव सिंघल, देवबंद। गुनारसी मार्ग पर वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार दंपति और उनका बेटा घायल हो गए। सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर के गांव मांडेबांस निवासी फूल कुमार अपनी पत्नी सोनम और चार वर्ष के बेटे अनिकेत के साथ बाइक पर सवार होकर गुनारसी से वापस लौट रहे थे। जब वह गांव से बाहर घूम पर पहुंचे तो पीछे से आए वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों घायल हो गए। राहगीरों की मदद से पुलिस ने उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post