स्वतंत्रता दिवस पर मण्डलायुक्त ने पत्रकार सुरेंद्र सिंघल समेत 15 व्यक्तियों को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया

गौरव सिंघल सहारनपुर। मण्डलायुक्त  अटल कुमार राय द्वारा 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने आयुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया।  समाज के प्रति जिम्मेदारी और जागरूकता से परिवार, समाज और देश को ऊंचाईयों पर पंहुचाया जा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने मण्डल के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 15 लोगों को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने कहा कि देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों को नमन करता हूँ। उन्होंने कहा कि आज के दिन से एक दिन पहले 14 अगस्त को हुई विभाजन की विभीषिका याद रखनी चाहिए और उससे सबक लेना चाहिए।

मण्डलायुक्त ने कहा कि आजादी के 78 वर्ष उपलब्धियों से भरे है, इस यात्रा में सभी का योगदान है और इस पर हमें गर्व करना चाहिए। आगामी 02 से 03 वर्षों में देश तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगा। हम अपने विकसित भारत के लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी नए संकल्प और सोच के साथ देश हित में कार्य करें जिससे देशवासियों को फायदा हो। हम सभी भारत माँ की संतान हैै। हर भारतीय भाई के प्रति संवेदना और सम्मान रखें। सभी नागरिकों को देश के प्रति निर्धारित दायित्वों को अवश्य पूरा करना चाहिए। उन्होंने अरबिन्दो घोष के कथन का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत की नियती सदैव अखण्ड होने की है। उन्होंने संबोधन करते हुए कहा कि अपने नगर और गांव को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। स्वच्छता का ध्यान रखते हुए यातायात नियमों का पालन करें। समाज के प्रति जिम्मेदारी और जागरूकता से परिवार, समाज और देश को ऊंचाईयों पर पंहुचाया जा सकता है।

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र सिंघल, प्रकृति कुंज से राजेन्द्र अटल, कृषि नवीनीकरण के क्षेत्र में पदमश्री चौ0 सेठपाल, नदियों के उत्थान में बेहतर कार्य करने वाले  रमन कान्त त्यागी, दन्त चिकित्सक व समाज सेवी डॉ0 पंकज खन्ना, होम्योपैथिक व समाजसेवी डॉ0 आरएस त्यागी, वरिष्ठ व्यापारी एवं समाजसेवी शीतल टण्डन, डॉ0 पीडी गर्ग, मौ0 असलम सैफी, ग्राम प्रधान थरौली रीटा चौधरी, टेनिस एवं फुटबाल में उभरती खिलाडी अनाया तनेजा, जनपद शामली से योग गुरू तरूण जैन, जनपद मुजफ्फरनगर के भीम सैन कंसल, चन्द्रकांत सहगल एवं मनीष बालियान सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर आयुक्त भानू प्रताप, अपर आयुक्त रमेश यादव, प्रशासनिक अधिकारी कर्णपाल, पीए अरविन्द चौधरी, नाजिर अमित जैन सहित मण्डलायुक्त कार्यालय के समस्त कर्मी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post