मोक्षायतन योग संस्थान को लाल किले के मुख्य स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम का आया न्यौता

गौरव सिंघल, सहारनपुर। देश और दुनिया में भारत के प्रामाणिक योग को बड़ी पहचान दिलाने के लिए  आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश के अग्रणी योग संस्थानों में शुमार मोक्षायतन अंतर्राष्ट्रीय योग संस्थान के मुखिया को इस वर्ष दिल्ली के लाल किले पर होने वाले मुख्य स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में भाग लेने का न्यौता भारत सरकार की ओर से मिला है। इस राष्ट्रीय गौरव के स्वाधीनता समारोह में योगगुरु स्वामी भारत भूषण का प्रतिनिधित्व करते हुए संस्थान की निदेशक योग गुरु आचार्य प्रतिष्ठा के नेतृत्व में 4 सदस्यीय टीम जिसमें कार्यक्रम निदेशक सीए धीरज सारस्वत, मुरादाबाद भारत योग केंद्र से अमित गर्ग एवं योगाचार्य मनीषा १३ से १७ अगस्त तक राज्य अतिथि के रूप में दिल्ली रहेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य संबोधन व अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। आयुष मंत्रालय के मुख्य सलाहकार एन के कंसारा ने बताया कि आचार्य प्रतिष्ठा समेत इस चार सदस्यीय टीम की हवाई / रेल यात्रा से लेकर होटल आहार और दिल्ली के मुख्य स्थलों व संस्थानों की भ्रमण व्यवस्था सरकार स्वयं करेगी। विशेष अतिथि के रूप में स्वाधीनता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आचार्या प्रतिष्ठा के नेतृत्व वाली ये टीम १३ को दिल्ली पहुंच जाएगी। यह टीम फिलहाल मुक्तेश्वर (हिमालय) में ताइवान और भारत के योग जिज्ञासुओं के संयुक्त दल को विशेष भारतयोग प्रशिक्षण दे रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post