मुख्य बाजार में लगे हैडपंप के उपकरण चोरी

गौरव सिंघल, देवबंद। मुख्य बाजार में लगे हैडपंप के उपकरण चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए। जिससे बाजार के व्यापारी और राहगीर शीतल जल न मिल पाने के चलते परेशान है। जानकारी के अनुसार देवबंद के मुख्य बाजार में शादीराम बिजली वालों के सामने लगे हैडपंप के उपकरण कुछ अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिए। जिसके चलते नगर बाजार के व्यापारियों और राहगीरों  को शीतल जल के लिए बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पंकज अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, मुदित गुप्ता, चीनू त्यागी, प्रवीण आनंद, अनित, फूल मियां, कलीम चाय वाले, मुन्ना कुरैशी आदि व्यापारियों ने बताया कि मुख्य बाजार में एक मात्र यही नल है जिससे आसपास के दुकानदार और राह चलते लोग इस नल के पानी का इस्तेमाल करते हैं। व्यापारियों ने स्थानीय नगर पालिका प्रशासन से जल्द से जल्द बाजार में नया हैडपंप लगवाए जाने की मांग की है, ताकि सभी व्यापारियों व राहगीरों को स्वच्छ जल पीने के लिए मिल सके। व्यापारियों ने बताया कि आसपास के सभी दुकानदार उक्त नल के पानी से साफ- सफाई का भी काम करते हैं। व्यापारियों ने नगर के पुलिस-प्रशासन से ऐसी चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post