शाकंभरी नदी में पानी का सैलाब आया

गौरव सिंघल, सहारनपुर। सिद्धपीठ श्री शाकंभरी देवी में इन दिनों शिवालिक पहाड़ियों में हो रही लगातार बारिश के बाद शाकंभरी खोल(नदी) में आए दिन पानी का सैलाब आ रहा है। इसके चलते स्थानीय दुकानदारों एवं श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रात्रि में करीब तीन बजे शाकंभरी नदी में पानी का तेज सैलाब आया। हालांकि उस समय मां के दरबार ने श्रद्धालु नहीं थे। पुलिस ने पहाड़ियों से मिली सूचना के बाद सभी को सचेत कर दिया था। पानी कम होने के बाद ही श्रद्धालुओं को मां के दर्शनों को जाने दिया गया। सिद्धपीठ में पानी आने के बाद भी श्रद्धालुओं की आस्था कम नहीं हुई है। श्रद्धालु लगातार देवी दर्शनों को पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से सर्वप्रथम बाबा भूरादेव के दर्शन किए उसके उपरांत मां के दर्शन कर देश एवं परिवार की खुशहाली की कामना की। इसके अलावा भक्तों ने साकेश्वर महादेव मंदिर और संकटमोचन हनुमान मंदिर में दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया।


Post a Comment

Previous Post Next Post