गौरव सिंघल, देवबंद। मेपल्स एकेडमी में एक विशेष आध्यात्मिक और नैतिक जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं प्रबंधक समिति, अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर ओम शांति के उद्घोष के द्वारा विद्यार्थियों को मेडिटेशन कराया गया। विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच, आत्मनिर्भरता और आत्मबल के महत्व पर विचार साझा किए गए। बहनों ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि आज के युग में केवल बाहरी नहीं बल्कि आंतरिक सुरक्षा एवं मानसिक शांति भी आवश्यक है। नकारात्मक विचारों से दूर रहकर बच्चें अपने मन को काबू में रखते हुए जीवन में आगे बढ़े। इसी दौरान रक्षाबंधन का महत्व बताते हुए कहानी के माध्यम से प्रेरित करते हुए कहा कि यह रक्षा सूत्र केवल धागा नहीं अपितु अटूट प्रेम, विश्वास और आत्मिक सुरक्षा का प्रतीक है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ0 चित्रा जोशी ने ब्रह्मकुमारी संस्था से आए भाई-बहनों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि नकारात्मक विचारों से दूर रहकर हम सकारात्मक विचारों के साथ जीवन में आगे बढ़े। इस अवसर पर श्रीमति अंजली त्यागी, नीलम सिंघल, सिम्मी मखिजा, लवी त्यागी, पारूल वशिष्ठ, प्रीति जैन, अंजुला शर्मा आदि मौजूद रहे।
मेपल्स एकेडमी में ओम शांति ब्रह्माकुमारी संस्था के भाई-बहनों ने विद्यार्थियों को रक्षा सूत्र प्रदान किए
byHavlesh Kumar Patel
-
0