मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर।अन्नपूर्णा सेवा के तहत श्याम बाबा का भडांरा शुभम चौधरी और उनकी धर्म पत्नी मिस्टी चौधरी के द्वारा किया गया, सहयोग किया मलय भट्टाचार्य, अमिताभ दत्त, चयन दत्त अरुनेश मिश्र ने करीबन 1200 भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। नृसिंह अखाड़ा के सचिव विकास सारदा ने बताया कि नरसिंह मंदिर श्याम भक्त मंडल के बैनर से इतना बङा आयोजन किया गया। झुल्नोत्स्व के कारण आसानी से इतने लोगों ने पंक्ति बद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया। कल श्याम एकादशी का भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्याम बाबा का श्रंगार किया गया तथा पोशाक बबीता बिष्णु अग्रवाल परिवार द्वारा किया गया।