साइबर टीम ने पीड़ित की धनराशि वापस कराई

गौरव सिंघल, देवबंद। थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत साइबर ठगी के मामलों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए देवबंद पुलिस की साइबर टीम ने एक पीड़ित के खाते में 62,508 रुपये की धनराशि वापस कराई है। मोहल्ला खानकाह निवासी वक्कार ने कोतवाली देवबंद में अपराध संख्या 377/25, धारा 318(4) BNS व 66 डी आई आई टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि साइबर ठगों ने इन्वेस्टमेंट के नाम पर उनसे ठगी की है। मामले की जांच में साइबर टीम ने अलग-अलग बैंकों में कुल 1,58,000 रुपये होल्ड कराए, जिनमें से गुजरात के जामनगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में 62,508 रुपये को होल्ड कर पीड़ित को वापस कर दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post