जीवन योग फाउंडेशन के तत्वाधान में 5वां स्थापना दिवस आयोजित

गौरव सिंघल, देवबंद। जीवन योग फाउंडेशन ट्रस्ट का 5 वां स्थापना दिवस  नगर के जहाँ गार्डन में “योग कलर इवेंट” के रूप में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत परम पूज्य गुरुदेव राजपाल महाराज के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नगर व आसपास के विद्यालयों के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक एवं योग प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्रह्मचारी दुष्यंत (भायला योग आश्रम के साधक), डॉ. चित्रा जोशी प्रधानाचार्य मैपल्स एकेडमी स्कूल, देवबंद और शांतनु जी महाराज उपस्थित रहे। विशेष अतिथियों में दीपक राज सिंघल (जनता इंटर कॉलेज), आर्यावर्त गुरुकुल मुजफ्फरनगर, स्वास्तिक योगा सेंटर, देवबंद पब्लिक स्कूल, दून हिल्स एकेडमी, तथा जीवन योग फाउंडेशन के स्वयं के विद्यार्थियों ने भी अपनी शानदार प्रस्तुतियाँ देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।

कार्यक्रम में पूर्व कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष अरुण राणा, ग्राम भायला खुर्द के प्रधान देवेंद्र राणा, सतीश गिरधर, वीरेंद्र, दीपक कुमार, अनिल राणा(उर्फ लाला), कुलदीप राणा, सतपाल सिंह, अनुज राणा, रविन्द्र चौधरी, शंकर सिंह, सुशील राणा, आचार्य रवि कुमार, आचार्य दीशु, रुद्र मिश्रा, योगी अनुज प्रजापति, योगी संदीप, संयम जैन, राजा, आयुष्मान, प्राची जैन, रीना कुमारी, प्रीति मित्तल, शिल्पी जैन, दिव्या, ऊषा, सीमा वर्मा, शिवी, सोनिया, कंचन सहित नगर के सम्मानित लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. सुखपाल (जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ) ने की। 

कार्यक्रम का संचालन विकास पुण्डीर ने किया। जीवन योग फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को अंगवस्त्र और सम्मान पत्र देकर आभार व्यक्त किया। संस्था के अध्यक्ष विशाल पुंडीर ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और सहयोगियों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के संयुक्त प्रयास से कार्यक्रम अत्यंत सफल और यादगार बना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post