पुलिस के साथ मुठभेड़ में शातिर गौकश घायल

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद की थाना नागल पुलिस ने ग्राम पाण्डौली पुल के पास मुठभेड़ में वांछित गौकश नाजिम पुत्र कय्यूम को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। एसपी देहात सागर जैन के निर्देशन में नागल पुलिस चैकिंग अभियान चला रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया लेकिन रूकने के बजाय उन्होंने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में नाजिम के पैर में गोली लग गई और वह पकड़ा गया। जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस ने मौके से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस, गौकशी के औज़ार (कुल्हाड़ी, छुरी, रस्सी) और बिना नंबर की मोटर साइकिल बरामद की है। नाजिम पर दर्जनभर से अधिक मामले दर्ज हैं और वह दो मामलों में वांछित था। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस कॉम्बिंग जारी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post