शि.वा.ब्यूरो, खतौली। शहर में ईमानदारी और नैतिकता की एक प्रेरणादायक घटना सामने आई है, जिसने समाज में अच्छाई की उम्मीद को और प्रबल किया है। मामला बड़ा बाजार स्थित तायल मेडिकल स्टोर का है, जहां बीती रात घंटाघर निवासी तुषार दवाइयां खरीदने पहुंचे थे। दवाई खरीदने के दौरान उनकी जेब से 6500 की नकदी अनजाने में गिर गई, जिसकी उन्हें भनक तक नहीं लगी। इस घटना के कुछ ही क्षणों बाद लेखक एवं प्राकृतिक चिकित्सक डॉ0 अंकुर प्रकाश गुप्ता मानव की धर्मपत्नी रितु देवी वहां पहुंचीं तो उन्होंने सड़क पर पड़े पैसों को देखा और तुरंत मेडिकल स्टोर के मालिक को इसकी जानकारी दी।
कुछ समय पश्चात तुषार गुप्ता बेहद चिंतित अवस्था में वापस आए और पैसों के बारे में पूछताछ करने लगे। जब उन्होंने अपनी बात पूरी ईमानदारी से बताई और गिरने की जगह व राशि की सटीक जानकारी दी, तब रितु देवी ने बिना किसी हिचकिचाहट के वह पूरी रकम उन्हें लौटा दी। रितु देवी द्वारा दिखाया गया ईमानदारी का यह उदाहरण समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बन गया। मौके पर मौजूद लोगों ने भी उनकी ईमानदारी की सराहना करते हुए कहा कि ईमानदारी आज भी जिन्दा है।