स्वास्थ्य रैंकिंग डैशबोर्ड में जनपद राज्य में लगातार दूसरे माह द्वितीय स्थान पर

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। प्रदेश सरकार द्वारा जारी माह की स्वास्थ्य रैंकिंग डैशबोर्ड में जनपद मुजफ्फरनगर ने एक बार फिर राज्य के 75 जिलों में द्वितीय स्थान प्राप्त कर गौरवपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। यह लगातार तीसरा महीना है जब जनपद ने उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं के प्रदर्शन में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया ने बताया कि इस उपलब्धि के पीछे जनपद स्तरीय स्वास्थ्य टीम का समर्पण, प्रशासन का मार्गदर्शन तथा जन-सहभागिता मुख्य कारण रहे हैं। उन्होंने बताया कि जनपद का समग्र कंपोजिट स्कोर 0.73 रहा है। उन्होंने बताया कि एचआईवी जांच में 100 प्रतिशत प्रदर्शन कर जनपद को राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इसके साथ ही बच्चों का पूर्ण टीकाकरण में भी जनपद ने 100 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि पुरकाजी व बघरा जैसे ब्लॉकों ने समग्र स्कोर में शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष तीन स्थान प्राप्त किए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि उक्त उपलब्धि हमारी टीम के अथक प्रयासों और सामूहिक भागीदारी का परिणाम है। उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम, सीएचसी-पीएचसी स्टाफ, डीपीएमयू यूनिटऔर जिला स्तर की निगरानी इकाई ने धरातल पर कार्य करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया है। उन्होंने कहा कि पुरकाजी ब्लॉक ने स्थायी विधि अपनाने में 330 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इसके साथ ही बघरा ब्लॉक की रैंक में भी सुधार हुआ है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया ने बताया कि नवजातों को होम विजिट में अधिकांश ब्लॉकों का प्रदर्शन 100 प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि 4 या अधिक एएनसी और एचबी जांचें समय पर कराई गईं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों, कर्मचारियों व आशा कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post