स्कूल मंडलीय कराटे चैंपियनशिप के लिए हुआ बसंत कराटे एकेडमी के 9 खिलाड़ियों का चयन

गौरव सिंघल, देवबंद। बसंत कराटे एकेडमी के 9 खिलाड़ियों का चयन स्कूल मंडलीय कराटे चैंपियनशिप के लिए हुआ है। कराटे कोच सिंहान बसंत उपाध्याय ने बताया कि आज बी.आर. अंबेडकर स्टेडियम में स्कूल खेल जिला कराटे चैंपियनशिप का आयोजन हुआ, जिसमें उनकी एकेडमी के नौ खिलाड़ियों अंशिका, कोमल, मिष्टी, श्री, सिमरन, आर्यन, अंश का चयन स्कूल मंडलीय कराटे चैंपियनशिप के लिए हुआ है। कराटे कोच बसंत उपाध्याय ने वहां सेंटर रिफ्रीकी में अपनी भूमिका निभाई, वही निशु प्रजापती, आयुष कुमार ने जज की भूमिका निभाई। इस मौके पर सोनिया पवार, मनोज कश्यप, बसंत उपाध्याय, विजेंदर चौधरी, नीशू प्रजापति, आयुष कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post