कांग्रेस महासचिव डाॅ. सईद नसीर हुसैन ने इंडियन नेशनल टीचर्स कांग्रेस के डेलिगेशन को दिया शिक्षकों से सम्बन्धित मामलों को राज्यसभा में उठाने का आश्वासन

शि.वा.ब्यूरो, नई दिल्ली। इंडियन नेशनल टीचर्स कांग्रेस (INTEC) का एक डेलिगेशन दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस महासचिव एवं राज्यसभा सांसद डाॅ. सईद नसीर हुसैन के साथ भेट की। कांग्रेस महासचिव के साथ बैठक के दौरान इंडियन नेशनल टीचर्स कांग्रेस के डेलीगेशन ने दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षकों से सम्बन्धित मुख्य मुद्दों पर चर्चा करते हुए उनसे अपेक्षित सहयोग मांगा। 

शिक्षकों के प्रतिनिधिमडल ने कांग्रेस महासचिव व राज्यसभा सांसद डाॅ. सईद नसीर हुसैन को बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय में शिक्षकों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम, पास्ट सर्विस काउंट, ईडब्ल्यूएस में अतिरिक्त शिक्षक पद और इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए ग्रांट, डिस्प्लेसमेंट एवं एडहाॅक अध्यापकों को विनियमितिकरण (रेगुलराइज) करने जैसे कई मुद्दे लम्बित हैं। उन्होंने कांग्रेस महासचिव से उक्त मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की। कांग्रेस महासचिव डाॅ. सईद नसीर हुसैन ने इंडियन नेशनल टीचर्स कांग्रेस के प्रतिनिधिमण्डल को आश्वासन दिया कि शिक्षकों की इन मांगों को राज्यसभा में जोरशोर से उठायेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post