सोने के बिस्कुट के साथ तस्कर गिरफ्तार

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। संदिग्ध सोने के बिस्कुटों की तस्करी से संबंधित एक विश्वसनीय सूचना के आधार पर, सिलचर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में रामनगर बाईपास के पास एक अभियान चलाया गया और लगभग 439 ग्राम वजन के 3 (तीन) संदिग्ध सोने के बिस्कुट बरामद किए गए। ये संदिग्ध सोने के बिस्कुट खमनेउ मुनलुआ (32 वर्ष), पुत्र- तुआनज़ानांग मुनलुआ, लम्का, थाना व जिला चुराचांदपुर, मणिपुर के कब्जे से बरामद किए गए। इन्हें मौके पर स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में जब्त किया गया। संदिग्ध सोने के बिस्कुट मणिपुर से लाए गए थे और इन्हें आईएसबीटी, सिलचर के पास कहीं पहुँचाया जाना था। आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक नुमल महता ने मिडिया को बताया कि 45 लाख रुपये सोने के बिस्कुट की कीमत है, लेकिन ऐसी तस्करी को रोकने के लिए कछार पुलिस सतर्क रहेगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post