मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। श्री नारायणी शक्ति धाम टृस्ट द्वारा संचालित राणी सती दादी मंदिर मे सभी मंदिरों को सजाया गया। धर्मपरायण आनंदीदेवी भगवती प्रसाद कनोई द्वारा नवमी कीर्तन के अलावा सावन मास मे झुलनोत्सव सिंधारा का भी भव्य आयोजन किया गया। सभी महिलाओं को तिलक लगाकर उपहार देकर सम्मानित किया गया। बबीता अग्रवाल ने बताया कि आरती के बाद महिलाओं को प्रसाद वितरित किया गया तथा जलपान कराया गया। पूजारी जवाहर लाल पांडेय ने बताया कि कल सुबह अन्नपूर्णा घाट से कावड़ यात्रा का भव्य आयोजन किया जायेगा उसमें अधिकाधिक शिव भक्तों सपरिवार हिस्सा लेने का आग्रह किया।
राणी सती मंदिर मे नवमी कीर्तन झुल्नोत्सव एवं सिंधारा कार्यक्रम आयोजित
byHavlesh Kumar Patel
-
0