मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान, शिलचर द्वारा 19 जुलाई 2025 को असम के कछार जिले के दो विभिन्न केन्द्रों पर "स्वच्छता पखवाड़ा" के अंतर्गत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पहला कार्यक्रम अपराह्न 1:30 बजे कटिगोरा के गुमरा बाज़ार में प्रारंभ हुआ, जिसका संचालन सहायक कार्यक्रम अधिकारी मोनार्क घोष द्वारा किया गया। उनके साथ जन शिक्षण संस्थान के कर्मचारी शुभ्रजीत भौवाल एवं बिमेशु देबनाथ उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में कुल 15 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान सहायक कार्यक्रम अधिकारी द्वारा प्रतिभागियों को स्वच्छता प्रतिज्ञा दिलाई गई तथा जन शिक्षण संस्थान, शिलचर की ओर से स्वच्छता बैज प्रदान किया गया। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत केंद्र में एक डस्टबिन भी स्थापित किया गया। इस अवसर पर संसाधन व्यक्ति मुनमुन रानी दास एवं राज्येश्वरपुर न्यू एल.पी. स्कूल के प्रधान शिक्षक रंगलाल बैष्णव भी उपस्थित थे।
दूसरा कार्यक्रम अपराह्न 3:30 बजे राज्येश्वरपुर केंद्र में आयोजित किया गया, जहाँ सहायक कार्यक्रम अधिकारी मोनार्क घोष एवं जन शिक्षण संस्थान के अन्य कर्मचारीगण द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को स्वच्छता प्रतिज्ञा दिलाई गई और केंद्र में स्वच्छता एवं स्वास्थय जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु एक डस्टबिन स्थापित किया गया। कार्यक्रम में संसाधन व्यक्ति सोनाली दास, रंगलाल बैष्णव, शिक्षकअशोक रंजन दास तथा ज़ेड.पी.सी. सदस्य एवं समाजसेविका प्रमिला बैष्णव ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस सत्र में कुल 49 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। दोनों कार्यक्रमों के माध्यम से जन शिक्षण संस्थान, शिलचर ने स्वच्छता, सामाजिक उत्तरदायित्व एवं सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने हेतु स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत अपने संकल्प को पुनः दोहराया।