मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। शहीद मंगल पांडेय मूर्ति स्थापना समिति ने दी आदरपूर्ण 19 जुलाई को शहीद मंगल पांडेय मूर्ति स्थापना समिति द्वारा घुंघुर बाईपास, 'मंगल पांडेय चौक' पर प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक पंडित मंगल पांडेय की जयंती मनाई गई। 1857 की क्रांति नायक, बलिदानी मंगल पांडेय को नमन करते हुए आदरपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। अखंड भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में विद्रोह का बिगुल फूंकने वाले अमर क्रांतिकारी मंगल पांडेय की की तस्वीर पर फूलमाला चढ़ाया गया। दीपक प्रज्वलित कर पुष्पांजलि की गई।
समिति के अध्यक्ष उदय शंकर गोस्वामी, मार्गदर्शक मंडली के सदस्य अमिताभ राय, डॉ. बैकुंठ ग्वाला, कार्यकारी अध्यक्ष मानव सिंह, महासचिव प्रदीप कुमार कुर्मी, सिलचर के पूर्व विधायक दिलीप कुमार पाल, वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. रंजन सिंह, कोषाध्यक्ष सुभाष चौहान, उपाध्यक्ष कंचन नुनिया, शंकर नुनिया पंचम नुनिया, सुवचन ग्वाला, राजेंद्र पांडेय, प्रदीप गोस्वामी, अनंतलाल कुर्मी, सरस्वती रविदास, गीता नुनिया, मनोज कुमार साह, राम आशिष चौहान,शम्भू कुर्मी,गणेश लाल छेत्री,महावीर ग्वाला,प्रदीप दास,सूर्य प्रसाद गोड़,संतोष नुनिया,लक्षन नुनिया,महादेव नुनिया,रामु कोरी,किशोर नुनिया, रमेश नुनिया,शंकू माला, बिपुल री, योगेश दुबे आदि की उपस्थिति में शहीद मंगल पांडेय और भारत माता की जयकारे लगाए गए। तस्वीर पर पुष्पांजलि पश्चात समिति के अध्यक्ष उदय शंकर गोस्वामी ने अपने संबोधन में कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडेय को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। वह ब्रिटिश हुकूमत को चुनौती देने वाले देश के अग्रणी योद्धा थे। उनके साहस और पराक्रम की कहानी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेगी। यूपी बलिया के निवासी शहीद मंगल पांडेय उनके दिलों में बसे हैं। सिलचर घुंघुर बाईपास पर उनकी प्रतिमा स्थापित किया जाना है।
बता दें कि पहले 19 जुलाई को प्रतिमा का अनावरण होना था, लेकिन अब अगस्त महीने में मूर्ति का अनावरण किया जाएगा। असम के मंत्री कौशिक राय ने इस पुनीत कार्य के लिए मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा से बात की है। मूर्ति का अनावरण मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा के हाथो किया जाएगा। आगामी 24 अगस्त को मूर्ति का अनावरण होने की आशा है। जबकि अमिताभ राय ने अपने संक्षिप्त वक्तव्य में बताया कि शहीद मंगल पांडेय की जयंती पर वे एकत्रित हुए और एक महान स्वतंत्रता सेनानी को अपनी ओर से श्रद्धांजलि दी। शहीद मूर्ति स्थापना समिति द्वारा मंगल पांडेय की प्रतिमा स्थापित करने का कार्य जोरो पर जारी है। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया है कि प्रतिमा अनावरण में वह उपस्थित रहेंगे। समिति का उद्देश्य केवल प्रतिमा स्थापित करना ही नहीं है बल्कि लोगों में राष्ट्रभक्ति और स्वतंत्रता सेनानी के प्रति सच्ची श्रद्धा एवं भक्ति को भी जागृत करना है। भावी पीढ़ी इस प्रतिमा को देख प्रेरणा लेंगे और राष्ट्र को कैसे आगे ले जाना है यह चिंता भावना उनमे आएगी । इस दौरान शहीद मंगल पांडेय मूर्ति स्थापना समिति ने चौक का जायजा लिया। प्रतिमा स्थापित करने के संबंध तैयारियां कहाँ तक पहुंची इसकी समीक्षा की। मालूम हो कि ईस्ट इंडिया कंपनी की बंगाल सेना में सैनिक रहे मंगल पांडेय का जन्म उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में 19 जुलाई 1827 को हुआ था। उन्होंने 1857 में ब्रिटिश शासन के खिलाफ भारतीय सैनिकों के विद्रोह में अहम भूमिका निभाई थी।