शि.वा.ब्यूरो, खतौली। कावड़ यात्रा 2025 के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एसडीएम राजकुमार ने आज भारी बारिश के बीच कावड़ मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कांवड यात्रा मार्ग सहित गंगनहर की साफ-सफाई के लिए नगरपालिका प्रशासन सहित सुरक्षा व्यवस्था और यातायात नियंत्रण के सम्बन्ध में सम्बन्धित को निर्देश दिये।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि शिवभक्तों की सुविधा और सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता मंे शामिल है। उन्होंने कावड़ मार्ग पर पैदल भ्रमण करके वास्तविक स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य, विद्युत एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि किसी श्रद्धालु को यात्रा के दौरान कोई असुविधा न हो, इसके लिए हर स्तर पर निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने नगर पालिका के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे गंगनहर के आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि यहां कांवड़ियों की भीड़ सबसे अधिक रहती है और शिवभक्त गंगनहर में स्नान भी करते हैं। उन्होंने कहा कि गंगनहर मंे सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाये, ताकि कोई भी अनहोनी न हो सके। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।