याहियापुर में आर्यावर्त रवा राजपूत एकता सेवा समिति की बैठक आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। आर्यावर्त रवा राजपूत एकता सेवा समिति की एक बैठक निकटवर्ती गांव याहियापुर स्थित समिति के महासचिव अभिषेक रवा राजपूत के आवास पर  आयोजित हुई। बैठक में समिति की संगठनात्मक मजबूती, सामाजिक एकता एवं आगामी सेवा कार्यों को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता कवर पाल सिंह ने की। बैठक में आर्यावर्त रवा राजपूत सेवा समिति के सभी सदस्यों ने भाग लिया और अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए।

आर्यावर्त रवा राजपूत एकता सेवा समिति के अध्यक्ष गुलजारीलाल, महासचिव अभिषेक रवा राजपूत ने संगठन को और अधिक मजबूत करने पर बल दिया। उन्होंने बताया कि  बैठक में पारिवारिक रिश्तों में बढ़ते तनाव और विवाह विच्छेद की समस्याओं के समाधान हेतु सामाजिक स्तर पर प्रयास करने, किसी भी परिवार में मृत्यु उपरांत ब्रह्मभोज को सादगीपूर्ण ढंग से करने और दिखावे की प्रवृत्ति पर रोक लगाने, बच्चों की शादी 24-25 वर्ष में ही करने, जातिगत जनगणना में रवा राजपूत जाति को स्पष्ट रूप से दर्ज कराने, नशाखोरी जैसी सामाजिक बुराइयों के बढ़ते प्रभाव पर रोकथाम हेतु युवाओं में जागरूकता अभियान चलाने, स्वतंत्रता संग्राम में रवा राजपूत समाज के योगदान को स्मरण करते हुए, उनके सम्मान में स्मारक निर्माण कराने सहित किसानों की उन्नति के लिए कृषि संबंधी आधुनिक तकनीकों के उपयोग और सरकारी योजनाओं की जानकारी समाज तक पहुँचाने के उपायों पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर गुलजारी लाल, रामकरण मोघा, रविंद्र जादौन, राकेश नेताजी, सुबे सिंह, जगदीश आर्य, चैधरी भूपेंद्र सिंह, मनोज कुमार, वीरेंद्र मोघा, सुभाष कुमार, सुनील प्रधान, भगतसिंह, वेदपालसिंह, कृष्णपाल सिंह, पवन कुमार, राजकमल, मा. संत कुमार, मा. वेद, डॉ. रोहतास, शेर सिंह, राजपाल सिंह, लक्ष्मीकांत, भूषणसिंह, सोरन सिंह, रोहतास सिंह, महावीर सिंह, सुनील प्रधान, बालक राम, गौरव राजपूत, बृजेश कुमार, कुलदीप कुमार मीडिया प्रभारी, ललित राजपूत, विपिन कुमार, स्वराज सिंह, बब्लू, मुकेश कुमार, रविंद्र कुमार, संजय सिंह तंवर, राहुल चैहान, पवन प्रधान, अजय कुमार चैहान, राकेश कुमार, सुधीर कुमार, मा. उधम सिंह, मा. नेपाल सिंह, योगेंद्र कुमार, पिंकू सिंह, अरविंद कुमार, आत्माराम, धीरज सिंह, भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति जिला अध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह, कुशल वीर सिंह, मुकेश कुमार, मा. राज सिंह, हरवीर सिंह, कृपाल सिंह, अनिल कुमार डीलर, मा. संजीव ठाकुर, दीपक ठाकुर, नरेंद्र कुमार, रोहतास नेताजी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post