शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मैत्री रस्तोगी ने बताया कि हजयात्रा 2026 की अधिकारिक घोषणा इसी माह जुलाई 2025 में ही सम्भावित है। उन्होंने बताया कि हज-2026 हेतु पासपोर्ट मशीन पठित होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि हस्तलिखित पासपोर्ट मान्य नहीं होगा और हज-2026 के आवेदन हेतु पासपोर्ट की वैद्यता 31 दिसम्बर 2026 तक होना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि जो आवेदक हज-2026 की यात्रा हेतु नये पासपोर्ट का आवेदन कर रहे हैं वे नुसुक पोर्टल की आवश्यकताओं के अनुरूप अपने पासपोर्ट में सरनेम या लास्ट नेम का कॉलम खाली न छोडें। उन्होंने बताया कि जिनके पास 31 दिसम्बर 2026 तक की वैद्यता का पासपोर्ट उपलब्ध है, वे आवेदन हेतु तैयार रहें और जिनके पास पासपोर्ट 31 दिसम्बर 2026 तक वैद्य नहीं है, वह नया पासपोर्ट बनवा लें। उन्होंने बताया कि इसके लिये वह तत्काल पासपोर्ट कार्यालयों में आवेदन कर दें, ताकि हज-2026 की घोषणा होने पर आनलाईन आवेदन हेतु उनके पास पासपोर्ट उपलब्ध रहें।