आईजीआरएस में जनपद की रैंकिंग गिरने से डीएम नाराज, दोषी अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी, एसडीएम खतौली राजकुमार कार्यवाही से बाहर

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने आवेदनों के निस्तारण संदर्भों में मूल्यांकन रिपोर्ट माह जून में कम अंक प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद की रैंकिंग प्रभावित हुई है। उनके द्वारा मूल्यांकन रिपोर्ट का अवलोकन किया गया, जिसमें पाया गया कि जनपद के अधिकारी द्वारा मूल्यांकन रिपोर्ट की बिन्दु संख्या-11 कुल के सापेक्ष शिकायतकर्ता से स्थलीय निरीक्षण के संबंध में रूचि न लिये जाने के कारण कुल अवशेष फीडबैक जनपद की रैंक प्रभावित हुयी है। खतौली के एसडीएम अपनी कार्यकुशलता के कारण जिलाधिकारी की कार्यवाही से बच गये। उन्होंने रैंकिंग में अच्छा प्रदर्शन किया है।

बिन्दु संख्या 11 के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री एवं डीएम उमेश मिश्रा द्वारा बार-बार निर्देशित किये जाने के बावजूद भी निम्नलिखित अधिकारी द्वारा अपनी कार्यप्रणाली में अपेक्षित सुधार नहीं किया गया है, जिस कारण प्रदेश स्तर पर जनपद की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। जिलाधिकारी का मानना है कि बिन्दु संख्या-11 के सम्बन्ध में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाना है, जिस हेतु दोषी अधिकारी का स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाना आवश्यक है।

सूत्रों के अनुसार मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, जानसठ व बुढाना सहित उप संचालक चकबन्दी, लीड बैक अधिकारी, एआरएम रोडवेज, जिला पूर्ति अधिकारी, एआर कॉपरेटिव, एक्सईन विद्युत, जल निगम ग्रामीण, पीडब्लूडी प्रान्तीय खण्ड, आरईएस, सिंचाई व सिंचाई यान्त्रिकी, पीडी डीआरडीए, बीएसए, सीवीओ, पीओ डूडा, डीडी एग्रीकल्चर, मुख्य अभियन्ता विद्युत, एएलसी, वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा), डीआईओएस, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, ईओ शाहपुर, खतौली, भोकरहेडी, चरथावल, जानसठ, मुजफ्फरनगर, ईओ व बुढाना, जिला कमान्डेन्ट होमगार्ड, बीडीओ शाहपुर, जानसठ, बघरा, पुरकाजी, मोरना, मुजफ्फरनगर, बुढाना व खतौली, सीएमएस, सीएचसी व पीएचसी मुजफ्फरनगर, चरथावल, शाहपुर, बुढाना, जानसठ, खतौली, पुरकाजी व बघरा, पूर्ति निरीक्षक खतौली, जानसठ, सदर, बुढाना, एडीओ पंचायत मोरना, बुढाना, जानसठ, मुजफ्फरनगर, बुढाना, बघरा, पुरकाजी, व चरथावल, खण्ड शिक्षा अधिकारी खतौली, खण्ड शिक्षा अधिकारी, मुजफ्फरनगर व बुढाना, बाल विकास परियोजना अधिकारी बघरा, बुढाना, चरथावल, जानसठ व शाहपुर, एसओसी, चकबन्दी अधिकारी खतौली व सदर, एआरटीओ, जिला आबकारी अधिकारी, , वरिष्ठ निरीक्षक बाट एवं माप, उप निदेशक निर्माण आदि अधिकारियो को  स्पष्टीकरण, चेतावनी व प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई।  

जिलाधिकारी ने कहा कि मूल्यांकन रिपोर्ट की बिन्दु संख्या-11 अवशेष फीडबैक के सापेक्ष शिकायतकर्ता से स्थलीय निरीक्षण संदर्भों की  प्रत्येक शिकायती प्रार्थना पत्र के सापेक्ष जांच अधिकारी द्वारा अपलोड की गयी जांच आख्याओं का अपने स्तर पर परीक्षण करा लें। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी अधिकारी द्वारा उक्त संदर्भों का गुणवत्तापरक निस्तारण नही किया है तो दोषी अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए आख्या 07 दिवस के भीतर डीएम कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।

Post a Comment

Previous Post Next Post