जंगल से मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस शिनाख्त में जुटी

गौरव सिंघल, छुटमलपुर। जनपद के थाना फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम बेहडा कला के जंगल में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद  मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष है,वह काले रंग की पैंट व कत्थई रंग की शर्ट पहने हुए है। शव के पास एक सफेद गमछा भी मिला है। थानाध्यक्ष सचिन पुनिया के नेतृत्व में पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज रही है और आसपास के थानों से गुमशुदगी या अन्य संबंधित सूचनाओं की जानकारी मांगी गई है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post