गौरव सिंघल, सहारनपुर। पुवांरका क्षेत्र के जनता रोड पर भारी भरकम पेड़ गिरने से तीन महिलाएं व एक व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जनता रोड पर वन विभाग की नर्सरी में एक भारी भरकम पेड़ अचानक से गिर गया।जिसकी चपेट में आने से तीन महिलाएं व एक व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली देहात के गांव लखनौती कलां निवासी केला (46) वर्ष पत्नी विक्रम, प्रीति (41) वर्ष पत्नी अमित ,बती (62) वर्ष व अरविंद (52) पुत्र ज्योति ट्रैक्टर- ट्राली में सवार होकर मनरेगा के तहत पेड़ लेने के लिए सरकड़ी शेख के पास वन विभाग की नर्सरी गए थे। जैसे ही ट्रैक्टर से उतरे तो एक भारी भरकम पेड़ उखाड़कर बीच से दो टुकड़ों में फटकर ट्रैक्टर- ट्राली पर जा गिरा। पेड़ की चपेट में आने से तीनों महिलाएं व एक पुरुष घायल हो गए। घटना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा घायलों को जिला अस्पताल भिजवा दिया। केला देवी को गंभीर हालत के चलते पिलखनी स्थित राजकीय मेडिकल में भर्ती कराया गया है। मौजूद लोगों के अनुसार पेड़ इतना भारी था कि उसके वजन से ट्राली क्षतिग्रस्त हो गई गई। गनीमत रही कि सभी लोग ट्राली से नीचे उतर गए थे नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।