गौरव सिंघल, बड़गांव। कांवड लेने जा रहे कांवडियों की बाइक में अचानक आग लगने से बाइक जलकर खाक हो गई। कांवडियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। शामली के जलालाबाद निवासी सोम बाबू पुत्र राजकुमार अपने साथी दीपक पुत्र पाती के साथ बाइक पर सवार होकर हरिद्वार जा रहे थे। अभी वह बड़गांव-नानौता मार्ग पर कातला पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल भरवाकर निकले तो मार्ग पर आते ही उनकी बाइक में अचानक आग लग गई। कांवडियों ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई। मार्ग पर बाइक में आग धधकती देख गंतव्य की ओर बढ़ रहे कांवड़िए सहम गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। कुछ ही देर में बाइक अधिकांश जल चुकी थी। हालांकि हादसे में कांवडिए सुरक्षित है। वह बाइक छोड़कर अपने अन्य साथियों के साथ हरिद्वार रवाना हो गए।