गौरव सिंघल, देवबंद। आईआईए प्रतिनिधि मंडल आज इंडस्ट्रीयल इस्टेट में बिजली में हो रही कटौती के निराकरण हेतु उपखंड अधिकारी पुलकित टंडन से मिला। जिसमें इंडस्ट्रीयल इस्टेट में पिछले करीब एक माह से दिन में कई-कई बार बिजली की रोस्टिंग हो रही है। जिससे उद्यमियों को भारी नुकसान का सामना करना पड रहा है, बल्कि मेक इन इंडिया जैसी सरकारी योजनाओं को भी ठेस पहुंच रही है। जिसपर श्री टंडन ने कहा कि वह स्वयं इस समस्या के निदान हेतु पैट्रोलिंग कर देखेंगे कि ऐसी समस्या किन कारणों से उत्पन्न हो रही है और उसको त्वरित गति से किया जायेगा ताकि उद्यमियों को कोई समस्या न रहे। प्रतिनिधि मंडल में पंकज गुप्ता, विजेश कंसल, पूर्व चेयरमैन दीपकराज सिंघल, पूर्व चेयरमैन विजय गिरधर, पूर्व चेयरमैन जर्रार बेग, सचिव कुणाल गिरधर, सुखविन्दर बाबा आदि शामिल रहे।
आईआईए प्रतिनिधि मंडल ने उपखंड अधिकारी से की बिजली कटौती की शिकायत
byHavlesh Kumar Patel
-
0