नानौता नगर पंचायत सीमा का विस्तार होगा

गौरव सिंघल, सहारनपुर। नानौता नगर पंचायत के सीमा विस्तार के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक नानौता नगर पंचायत क्षेत्र की जनसंख्या वर्तमान में करीब 28 हजार है और क्षेत्रफल 400 हेक्टेयर है। सीमा विस्तार के बाद 35 सौ हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैली नानौता देहात पंचायत क्षेत्र और उसकी करीब दस हजार की आबादी और जुड़ जाएगी। नगर पंचायत की आबादी बढ़कर 38 हजार और क्षेत्रफल चार हजार हेक्टेयर हो जाएगा। जनपद में रामपुर नगर मनिहारान और सहारनपुर नगर पालिका का विस्तार किया जा चुका है। अब नानौता के सीमा विस्तार से उस इलाके में नगरीय विकास को नए पर लगने की उम्मीद बढ़ गई। नए जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में पक्की सड़क, नालियां, प्रकाश पथ, कूड़ा उठाने की नियमित सुविधाएं मिलने लगेंगी। सीमा विस्तार के बाद गांव इमामपुर, मुंदूगढ़, जम्बूगढ़, कुतुबपुर, संतोष विहार, राजीव गांधी कालोनी, अनुभव गार्डन और बाला जी विहार कालोनी आदि नए क्षेत्र नगर में पंचायत में शामिल हो जाएंगे और वहां के लोगों के जीवन में बदलाव देखने को मिलेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post