शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सामाजिक संस्था बालकृष्ण सेवा संस्थान द्वारा शिवभक्तों की सेवा के लिए लगाए गए चिकित्सा शिविर में संस्था के पदाधिकारियों द्वारा निशुल्क दवा वितरण एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। उत्तर भारत की प्रसिद्ध कांवड़ यात्रा मे विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं द्वारा सहयोग किया जा रहा है। इसी संदर्भ मे सामाजिक संस्था बालकृष्ण सेवा संस्थान द्वारा शामली बस स्टैण्ड के समीप चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसका उदघाटन सांसद हरेन्द्र मलिक एवं सीएमओ डा.सुनील तेवतिया,समाजसेवी होतीलाल शर्मा आदि गणमान्य व्यक्तियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। बालकृष्ण सेवा संस्थान की अध्यक्ष दीपाली कौशिक ने अतिथिंयों एवं सभी आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी अनिल त्यागी, अंकित शर्मा, अखिल जैन,देवेन्द्र मोहन, रश्मि त्यागी, मनीष कुमार, अर्जुन पाल,शुभम वत्स का विशेष सहयोग रहा।
बालकृष्ण सेवा संस्थान के तत्वाधान में शामली बस स्टैण्ड के समीप चिकित्सा शिविर आयोजित
byHavlesh Kumar Patel
-
0