मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। प्रेम देवी सुराणा के 11 की तपस्या का तप संपूर्ति अनुष्ठान जैन संस्कार विधि द्वारा पारिवारिकजन व कॉम्प्लेक्स सदस्यों की उपस्थिति में जैन संस्कारक राजेन्द्र कुमार सामसुखा व तोलाराम गुलगुलिया ने उत्साहवर्धक जैन मंत्रोच्चार से संपादित करवाया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से हुई तत्पश्चात संस्कारकों ने मंगल भावना यंत्र की विधिवत स्थापना करवाई और मांगलिक मंत्रोच्चार व गीतिकाओं के संगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। जैन संस्कारकों व तेयुप अध्यक्ष पंकज कुमार मालू ने जैन संस्कार विधि की महत्वपूर्ण जानकारी से सभी को अवगत करवाया और तप की अनुमोदना की। संस्कारकों द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों को अपनी अनुकूलतानुसार आध्यात्मिक संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। तेयुप सिलचर द्वारा परिवार को मंगलभावना यंत्र भेंट किया गया।
तेयुप सिलचर के तत्वाधान में जैन संस्कार विधि से तप संपूर्ति अनुष्ठान आयोजित
byHavlesh Kumar Patel
-
0