शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रम के सम सेमेस्टर का परिणाम घोषित हुआ जिसमें श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के पॉलिटेक्निक में अध्ययनरत छात्रों का परिणाम प्रशंसनीय रहा। जिसमें मैकेनिकल ब्रांच में प्रथम वर्ष के छात्र शिवम कुमार ने 74.3 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। सिविल ब्रांच में प्रथम वर्ष के छात्र सन्नी कुमार ने 74.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं इलेक्ट्रिकल ब्रांच में प्रथम वर्ष के छात्र शिव ओम ने 70.9 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मैकेनिकल ब्रांच में द्वितीय वर्ष के छात्र अश्वनी ने 70.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान किया। सिविल ब्रांच में द्वितीय वर्ष के छात्र निशान्त ने 59.3 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं इलैक्ट्रिकल ब्रांच में द्वितीय वर्ष के छात्र अक्ष त्यागी ने 73.7 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। मैकेनिकल ब्रांच में तृतीय वर्ष की छात्र अंशुल पांचाल ने 71.10 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। सिविल ब्रांच में तृतीय वर्ष के छात्र कार्तिक कुमार ने 70.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं इलैक्ट्रिकल ब्रांच में तृतीय वर्ष के यश केशले ने 71.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चैयरमैन डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ, संस्था के निदेशक डॉ0 एसएन चौहान, संस्था की डीन डॉ0 सुचित्रा त्यागी ने पॉलिटैक्निक के सभी विधार्थी व शिक्षकों को बधाई दी तथा छात्र-छात्राओं को प्रतीक-चिन्ह् भेंट कर सम्मानित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।