जय श्री महाकाल युवा मित्र मण्डल के तत्वाधान में षष्टम श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव आज से

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। जय श्री महाकाल युवा मित्र मण्डल के तत्वाधान में जीटी रोड़ स्थित ताराचन्द्र शिवालय पर आज 27 अगस्त से 06 सितम्बर तक षष्टम श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव का आयोजन किया गया है, जिसके तहत सुबह और सायं 7.30 बजे पावन आरती की जायेगी। जय श्री महाकाल युवा मित्र मण्डल के युवाओं ने सभी श्रद्धालुओं से उक्त आयोजन में भाग लेने का आहवान किया है।

जय श्री महाकाल युवा मित्र मण्डल की टीम के सदस्यों ट्टषभ, राजन, पारस, अमन, विक्की, सचिन, एपी त्यागी, अंशुल, शैली व राहुल आदि ने एक भेटवार्ता में बताया कि आज गणेश की प्रतिमा की स्थापना की जायेगी, जिसके लिए विशेष आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्यारह दिनों तक गणेश जी भगवान की पूजा-अर्चना व सेवा के बाद 06 सितम्बर को भण्डारे का आयोजन किया जायेगा।  जय श्री महाकाल युवा मित्र मण्डल की टीम ने सभी से पूरे मनोयोग से भाग लेकर धर्मलाभ उठाने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post