शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। बीआरसी केंद्र में ब्लॉक सदर के समस्त अध्यापकों-अध्यापिकाओं की एक बैठक शारदा चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ के पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह उपस्थित रहे। रविंद्र सिंह ने कहा कि सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं समय पर अपनी ड्यूटी निभाएं और आपकी सारी समस्याओं के लिए हमारा संगठन है। स्कूल से लेकर लखनऊ तक हर स्तर पर अध्यापकों के हितों की लड़ाई लड़ी जायेगी। किसी भी उन्होंने कहा कि अध्यापक,अध्यापिकाओं का गैर शैक्षणिक कार्यों के लिए उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। अध्यक्ष रामरतन बालियान ने कहा कि सभी अध्यापकों को संघ की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करनी चाहिए।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष द्वारा सदर कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें राजेश्वर प्रसाद को महासचिव, मुताहिर हसन को उपसचिव, ममता माधुरी को संरक्षक, सपना को अध्यक्ष ,राजदीप चौधरी को महामंत्री, मंजू राठी को कार्यकारी अध्यक्ष, आकाशदीप को कोषाध्यक्ष, संजीव नारायण को उपाध्यक्ष, संध्या राठी को संगठन महामंत्री, वर्षा पूनिया को संगठन मंत्री, रुबीना शबनम को प्रवक्ता, रजनी रानी को प्रचार मंत्री, उस्मान अली को मीडिया प्रभारी, अब्दुल्ला को सह मीडिया प्रभारी व संगीता त्यागी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया।
कार्यक्रम में अमित शर्मा ( जिला महामंत्री), सुधीर पोरिया जिला संरक्षक, कनिष्कवीर जिला उपाध्यक्ष, अखलाक अहमद जिला प्रवक्ता, अमित कुमार, (का0 प्रमुख), संजीव वर्मा, संजय शर्मा, लोकेश वशिष्ठ, संजय गर्ग, रवि, रविन्द्र कोठारी, (जानसठ ब्लाक अध्यक्ष) कुलदीप यादव (महामंत्री जानसठ), सुनील कुमार (कार्यकारी अध्यक्ष जानसठ), पूजा शर्मा (महामंत्री बघरा), मैराज खालिद (महामंत्री पुरकाजी), विवेक कुमार (ब्लॉक अध्यक्ष बुढ़ाना), धीरेन्द्र (डा०) पुरकाजी, विनेश कुमार (कार्यालय अध्यक्ष, पश्चिम उत्तर प्रदेश), क्षितिज नेगी,आदेश पंवार, विवेक यादव, हेमलता, अनिल कुमार, विपिन, कुमार व सदर क्षेत्र के सैकड़ों अध्यापक-अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।