गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के थाना बड़गांव के गांव हसनपुर में चोरों ने किरयाना की दुकान से हजारों रुपए का सामान व नकदी चोरी कर ली। गांव जड़ौदा पांडा निवासी विनोद त्यागी पुत्र सतपाल गांव हसनपुर लौटनी ईंट भट्टे के पास किरयाना की दुकान चलाकर गुजर बसर करता है। चोर उसकी दुकान का शटर उखाड़कर हजारों रुपए का सामान व नकदी चोरी कर ले गए। पीड़ित ने तीन लोगों पर चोरी की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है।