यमुना नदी में डूबने से पांच भैंसों की मौत

गौरव सिंघल, मिर्जापुर। शिवालिक पहाड़ियों में तेज बारिश से गांव जानीपुर के ग्रामीणों की पांच भैंसों की यमुना नदी में डूबने से मौत हो गई।गांव जानीपुर निवासी फुरकान और सत्तार अपनी भैंसों को यमुना नदी के पास चरा रहे थे। भैंस चरते-चरते यमुना नदी की तरफ चली गई। अचानक से शिवालिक पहाड़ियों में हुई बारिश के बाद यमुना नदी में पानी का तेज बहाव आ गया। इसमें भैंस बह गई। जब तक ग्रामीण कुछ समझते तब तक वह बहुत आगे जा चुकी थी। भैंस बहकर हथिनीकुंड बैराज के गेट से आगे चली गई, जिनमें पांच भैंस की पानी में डूबने से मौत हो गई, जबकि जिंदा भैंसों को ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से बाहर निकाल लिया। घाड़ क्षेत्र में इन दिनों शिवालिक पहाड़ियों में तेज बारिश के चलते रोजाना बरसाती नदियों पानी का तेज बहाव आ रहा है और इसके बावजूद भी ग्रामीण अपनी जान जोखिम ने डालकर नदियां पार करते है। इससे पूर्व भी कई बन गुर्जरों की भैंसे पानी के तेज बहाव में बह चुकी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post