बरसाती खाले में डूबे दोनो बच्चों के शव बरामद

गौरव सिंघल, देवबंद। कोतवाली क्षेत्र के तल्हेडी बुजुर्ग के निकटवर्ती गांव बचीटी के जंगलों में बरसाती खाले में आए तेज पानी के बहाव में दो बच्चों डूब गए थे। जिनकी बरामद के लिए प्रशासन की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शव मृत अवस्था में बरामद हो गए है। 

जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के गांव बचीटी निवासी वाजिद पुत्र शाहरुख (12) और अजीम पुत्र अरशद (13) किसी कार्य के लिए जंगल में गए थे। जंगल से गुजरते समय उन दोनों बच्चों के पैर अचानक बरसाती खाले में फिसल गये थे। जिससे दोनों बच्चे पानी के तेज बहाव में डूब गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन, ग्रामीण और प्रशासन की टीम द्वारा दोनों बच्चों की बरामदगी के लिए देर रात तक बरसाती खाले में सर्च अभियान चलाया गया। करीब 20 घंटे के बाद बरसाती खाले में जब पानी का बहाव कुछ कम हुआ तो दोनों बच्चों के मृत शव बरामद हो गए। बच्चों के शव देखकर उनके परिजनों में कोहराम मच गया। दो बच्चों की मौत से समूचे गांव में भी मातम पसर गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post