आचार्य श्री 108 अरुण सागर जी महाराज के 63 वें अवतरण दिवस पर एक शाम गुरुवर के नाम आयोजित

गौरव सिंघल, देवबंद। सकल जैन समाज व वर्षायोग समिति द्वारा श्री दिगंबर जैन पारसनाथ मंदिर जी सारगवाड़ा (अतिथि भवन) में विराजमान आचार्य श्री 108 अरुण सागर जी महाराज के 63 वें अवतरण दिवस पर एक शाम गुरुवर के नाम का आयोजन किया गया। जिसमें भरतपुर (राज.) से आये संगीतकार जितेन्द्र कुमार एण्ड पार्टी द्वारा गाये गए गुरु भजनों पर अर्चना जैन, शिल्पी जैन, प्रिया जैन, सुमन जैन, आस्था जैन, चंचल जैन ने संगीतमय नृत्य प्रस्तुत किया। 

जैन समाज की महिलाओं द्वारा महाराज श्री के अवतरण दिवस पर आरती-थाली प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें आकर्षक थालियां सजाकर लाई गई। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्चना जैन, द्वितीय पुरस्कार उर्वशी जैन तथा तृतीय पुरस्कार सुमन जैन ने प्राप्त किया। इसी कड़ी में महाराज श्री द्वारा अपने परिचय पर आधारित प्रश्न पूछे गए, जिसमें सही उत्तर देने वालों को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व भगवान महावीर स्वामी जी के चित्र के समक्ष अभिषेक कुमार, अर्हम जैन द्वारा दीप प्रज्वलित, सकल जैन समाज व वर्षा योग समिति द्वारा महाराज श्री के चरणों का पद पक्षालन, शास्त्र भेंट किया गया। 

आयोजन में मुख्य अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता, भाजपा नगर महामंत्री राम मोहन सैनी, सभासद अर्जुन सिंघल, अजय गुप्ता (पंकज प्रेस) का डॉक्टर डीके जैन, डॉक्टर अनुज गोयल, वर्षायोग समिति के मुख्य संयोजक विनोद जैन (दस्तावेज लेखक), वित्त संयोजक सुनील कुमार जैन द्वारा पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सतीश जैन, मुनेश जैन, संजय जैन, प्रियांशु जैन, अंकित जैन, शशांक जैन, अर्चना जैन, प्रीति जैन, संगीता जैन, सविता जैन समेत सकल जैन समाज उपस्थित रहा।। इस आयोजन में मच संचालन मनोज जैन द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post