गौरव सिंघल, गागलहेडी। जनपद के थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के चौरादेव गांव से लापता हुई महिला का शव काली नदी के पास पुल के नीचे पड़ा हुआ मिला है। शव मिलने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कराई। मृतका की पहचान चौरादेव निवासी बालेश (56) पत्नी महावीर के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि बालेश मानसिक रूप से बीमार थी, जो घर से बिना किसी को बताए निकल गई थी। परिजन तभी से उसकी तलाश कर रहे थे। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।