नंदनी किसान समृद्धि योजना के तहत खुलेंगी स्वदेशी उन्नत नस्ल की गायों वाली डेरियां

गौरव सिंघल, सहारनपुर। दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए सहारनपुर जनपद में लघु नंदनी किसान समृद्धि योजन के तहत आठ नई डेरियां खोली जाएंगी। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन डेरियों में उन्नत नस्ल की देशी गायों का पालन किया जाएगा। हर डेयरी में 10-10 गाएं होंगी। इससे दूध उत्पादन बढ़ेगा और किसानों में खुशहाली आएगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक डेयरी का बजट 23.6 लाख रूपए होगा और बजट का आधा अनुदान के रूप में डेयरी संचालक को दिया जाएगा। जिले के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. एमपी सिंह गौड़ के मुताबिक उत्तर प्रदेश दूध उत्पादन में देश में पहले स्थान पर है लेकिन उत्तर प्रदेश की प्रति पशु दूध उत्पादकता कम है। डा. गौड़ ने बताया कि प्रदेश में देशी गायों की दूध उत्पादकता 3.78 लीटर प्रतिदिन है। यह पंजाब में  8.68 लीटर है। उनके मुताबिक उत्तर प्रदेश में दूध उत्पादन में  कमी का कारण कुछ गुणवत्तायुक्त दुधारू पशुओं की कमी का होना है। जिलाधिकारी मनीष बंसल के मुताबिक देशी उन्नत नस्ल की गायों की नंदनी डेयरी के लिए सहारनपुर जनपद में आठ इकाइयां स्थापित की जानी है। इस योजना में लाभार्थी अंश 15 प्रतिशत, बैंक कर्ज 35 प्रतिशत और इकाई लागत का अधिकतम 50 प्रतिशत अनुदान दो चरणों में मिलेगा। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. गौड़ के मुताबिक साहिवाल, थार पारकर और गिर हरियाणा नस्ल की गाएं इन डेयरियों में पाली जाएगी। अनिवार्य शर्त यह होगी कि सभी गायों को दूसरे प्रदेशों से खरीदकर लाना होगा। एक डेयरी के लिए 8712 वर्ग फीट भूमि और चारे की पैदावार के लिए 34848 वर्ग फीट भूमि का होना अनिवार्य है। डा. एमपी सिंह गौड़ ने बताया कि इस योजना के लाभार्थियों को 13 अगस्त 2025 तक नंद बाबा दुग्ध मिशन पोर्टल पर ओन लाइन आवेदन करना होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post