वैली व्यू ने 20 पुरस्कार जीते

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली व्यू' ने गुवाहाटी के एक होटल में आयोजित 'लायंस डिस्ट्रिक्ट 322जी पुरस्कार समारोह (2024-25)' में बड़ी सफलता हासिल की। क्लब ने कुल 20 पुरस्कार जीते, जिनमें सितंबर 2024 से जून 2025 तक 'एक जिला एक गतिविधि' श्रेणी में 10 प्रथम पुरस्कार, साथ ही सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष (बंदिता त्रिवेदी रॉय), सर्वश्रेष्ठ सचिव (डॉ. अनूप रॉय) और अपनी-अपनी श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ क्लब पुरस्कार शामिल हैं। इसके अलावा, पिछले जिला सम्मेलन (5 और 6 अप्रैल 2025, गुवाहाटी) में बैनर प्रस्तुति और फोटो प्रदर्शनी में क्लब वैली व्यू को प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पुरस्कार भी इस कार्यक्रम में प्रदान किए गए। क्लब वैली व्यू ने 3 हंगर प्रोजेक्ट्स और रक्तदान सेवाओं में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया।

क्लब के मार्गदर्शक लायंस संजीव रॉय और रीता चक्रवर्ती तथा क्लब विस्तार अध्यक्ष सब्यसाची रुद्र गुप्ता और शंकर चक्रवर्ती ने कहा कि ये उल्लेखनीय उपलब्धियाँ क्लब के सम्मानित सदस्यों के बीच मज़बूत बंधन और समाज व राष्ट्र के लिए काम करने की अदम्य इच्छाशक्ति के कारण संभव हुई हैं। उन्होंने कहा कि इस क्लब के सदस्य 'लायंस क्लब इंटरनेशनल' के गौरवशाली सैनिक हैं और हमेशा सैनिकों की तरह काम करना पसंद करते हैं। क्लब के उपाध्यक्ष सैयद अहमद बरभुयान ने पूर्व राज्यपाल सीमा गोयनका को 'लायंस वर्ष 2024-25' के सफल आयोजन के लिए सम्मान और गर्व के साथ बधाई दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post