शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज के वाणिज्य संकाय द्वारा शोध पत्र लेखन एवं प्रकाशन विषय पर एक सप्ताह तक चलने वाले संकाय विकास कार्यक्रम FDP का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के डायरेक्टर रिसर्च डिपार्टमेंट डॉ0 वीरपाल सिंह, श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ, श्री राम कॉलेज के निदेशक डॉ0 अशोक कुमार, श्री राम कॉलेज की प्राचार्य डॉ0 प्रेरणा मित्तल, उप प्राचार्य डॉ0 सौरभ मित्तल, निदेशक रिर्सच एसआरजीसी डॉ0 आरपी सिंह, श्री राम कॉलेज की अध्यक्ष डॉ0 पूनम शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि, महाविद्यालय के चेयरमैन व अन्य गणमान्य व्यक्तियों को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में डॉ. आरपी सिंह ने सभी को शोध के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। आयोजन सचिव (ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री) डॉ0 अशफाक अली अध्यक्ष वाणिज्य संकाय ने सभी को इस फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम को आयोजित करने के उद्देश्यों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि एफडीपी में कितने कॉलेजज ने रजिस्ट्रेशन कराया। उन्होंने एफडीपी के विभिन्न सत्रों में किन-किन बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी इस बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ वीरपाल सिंह ने बौद्धिक संपदा अधिकार पर पीपीटी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आईपीआर क्या है? उन्होंने उसके महत्व एवं प्रकारों के बारे में बताया।उन्होंने ट्रेडमार्क, पेटेंट, कॉपीराइट आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पेटेंट लेना कितना महत्वपूर्ण है, यह हमारे ब्ट को कितना मजबूत बना सकता है, किस तरह पेटेंट कराया जा सकता है। उन्होंने भौगोलिक संकेत के बारे में बताया कि इस व्यक्तिगत तौर पर नहीं लिया जा सकता। उन्होंने ट्रेडमार्क के बारे में विस्तृत जानकारी दी कि ट्रेडमार्क कितने प्रकार के होते हैं और विभिन्न उदाहरण के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ वीरपाल सिंह को स्मृति चिन्ह देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। अंत में डॉ अशोक कुमार निदेशक श्री राम कॉलेज ने धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम के समन्वयक वह संचालक डॉ एम.एस. खान व सह समन्वयक अक्षि कश्यप रहे। इस 8 दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का 8 जुलाई को उद्घाटन समारोह का समापन हुआ, जिसमें महाविद्यालय के गणमान्य व्यक्ति डॉ0 निशांत राठी, डॉ0 मनोज धीमान, डॉ0 श्वेता राठी, डॉ0 पूजा तोमर महाविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष एवं शिक्षक, शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।