शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मुकेश प्रताप ने बताया कि जनपद के राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र-2025 हेतु निर्धारित प्रवेश प्रक्रिया 2025 के अनुसार प्रथम चरण चयन परिणाम से प्रवेश लेने की अन्तिम तिथि 08 जुलाई तक निर्धारित थी, को जनहित में पनरीक्षित कर प्रवेश की अन्तिम तिथि 11 जुलाई तक विस्तारित की जाती है।
उन्होंने कहा कि प्रथम चरण चयन परिणाम के चयनित ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा निर्धारित समयावधि में प्रवेश नहीं लिया गया है, वे अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों, अंकपत्रों एवं उनकी एक-एक प्रमाणित प्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ संबंधित चयनित संस्थान के प्रधानाचार्य से संपर्क करके संस्थान में उपलब्ध चयन लिस्ट से जॉच करवाने के उपरान्त अपना प्रवेश ले लें।औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने की अन्तिम तिथि 11 जुलाई
byHavlesh Kumar Patel
-
0